ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 5 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड


लखनऊ प्रदेश में दो दिन की राहत के बाद रविवार से मौसम के फिर बदलने का अनुमान है। शनिवार रात से ही लखनऊ समेत कई जिलों में शीतलहर शुरू हो गई। रविवार को लखनऊ और उसके आसपास मौसम साफ है। कोहरा नहीं है। गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज सहित आसपास के जिलों में आज से अगले 5 दिनों तक बर्फीली हवाएं चलने के आसार हैं।कल यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में कोहरे का अलर्ट है। शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। इस दौरान पारा 5 डिग्री तक गिर सकता है। इससे ठंड और बढ़ेगी। वहीं, मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को ठंड से बचने की अपील की है।मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन में हल्की बारिश के आसार जताए थे। शुक्रवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। आज यानी रविवार को भी पश्चिमी यूपी यानी गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में बारिश के आसार बने हैं।मौसम विभाग ने यूपी के 36 जिलों में सोमवार को कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ जिला शामिल है। इसके अलावा बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, ललितपुर और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। वहीं आगरा, अलीगढ़, मथुरा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं