ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 45 IAS और 47 IPS अफसरों का प्रमोशन

 


लखनऊ नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार ने सूबे के 45 आईएएस और 47 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति की सौगात दी है। आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव से प्रोन्नत वेतनमान तक की सौगात दी गयी है जबकि आईपीएस अफसरों की एड़ीजी से लेकर सेलेक्शन ग्रेड़ तक की पदोन्नति की गयी है। इन सभी की डीपीसी हाल ही में संपन्न हुई थी। इनकी तैनाती का आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।आईपीएस के प्रमोशन के आदेश के मुताबिक दो आईपीएस को एडीजी‚ छह को आईजी‚ आठ को ड़ीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है जबकि 31 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है।आदेश के मुताबिक 1998 बैच के आईपीएस भगवान स्वरूप श्रीवास्तव और अमित चंद्रा को आईजी से एड़ीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इसी तरह वर्ष 2005 बैच के आरके भारद्वाज‚ ड़ॉ. उपेंद्र कुमार अग्रवाल‚ जे. रविन्दर गौड़़‚ दीपक कुमार‚ सुभाष चंद्र दुबे और अखिलेश कुमार को ड़ीआईजी से आईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इसी तरह वर्ष 2009 बैच के केशव कुमार चौधरी‚ अजय कुमार साहनी‚ अनीस अहमद अंसारी‚ अखिलेश कुमार चौरसिया‚ शिवासिम्पी चन्नप्पा‚ दिनेश कुमार पी.‚ मुनिराज जी. और बबलू कुमार को डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है।इसके अलावा 2010 बैच के 31 आईपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इनमें कलानिधि नैथानी‚ प्रभाकर चौधरी‚ संजीव त्यागी‚ पूनम‚ कुंतल किशोर‚ हरीश चंद्र‚ सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज‚ सत्येंद्र कुमार‚ राठौड़़ किरीट कुमार‚ शिव हरी मीना‚ शैलेश कुमार यादव‚ मिर्जा मंजर बेग‚ राहुल राज‚ शफीक अहमद‚ राधेश्याम‚ कल्पना सक्सेना‚ सुरेश्वर‚ जय प्रकाश‚ रामजी सिंह यादव‚ संजय सिंह‚ राम किशुन‚ राजकमल यादव‚ राकेश पुष्कर‚ मनोज कुमार सोनकर‚ कुलदीप नारायन‚ मनीराम सिंह‚ किरन यादव‚ सुरेंद्र बहादुर‚ शहाब रशीद खां‚ एस. आनंद और राजीव नारायन मिश्रा शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों की तैनाती का आदेश गृह विभाग द्वारा जल्द जारी किया जाएगा।सूबे के मुख्य सचिव डीएस मिश्र को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिलने के एक दिन बाद 31 दिसम्बर को 45 अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड का वेतनमान‚ एबव सुपर टाइम व सुपर टाइम स्केल दिया गया है। एबव सुपर टाइम स्केल पाने वाले अफसरों में यूपी कॉड़र 1998 बैच के छह आईएएस आलोक कुमार तृतीय‚ अनिल कुमार तृतीय‚ अनिल कुमार सागर‚ पनधारी यादव‚ अजय चौहान के साथ नीना शर्मा को पे मैट्रिक लेवल 15 में 182200-224100 प्रदान किया गया।इसी तरह 2007 बैच के आईएएस अफसरों में सुहास एलवाई‚ श्रीमती चैत्रा वी‚ ड़ा. मुथुकुमारस्वामी बी‚ प्रभु नारायण सिंह‚ अभय‚ ड़ा. आदर्श सिंह‚ शीतल वर्मा को सुपर टाइम वेतनमान 144200-218200 (पे मेट्रिक्स में लेवल 14) प्रदान किया गया।इसके साथ ही 2010 बैच के 30 आईएएस अफसरों को भी प्रोन्नति मिली है। इनमें आलोक कुमार को सुपर टाइम स्केल में पे मैट्रिक्स लेवल 14 व आशुतोष निरंजन‚ कुमार प्रशांंत‚ नेहा शर्मा‚ मोनिका रानी‚ शम्भू कुमार‚ योगेश कुमार‚ सुजीत कुमार‚ नितीश कुमार‚ संदीप कौर‚ दुर्गा शक्ति नागपाल‚ रवीन्द्र कुमार प्रथम‚ इन्द्र विक्रम सिंह‚ ड़ा. हीरालाल‚ रामयज्ञ मिश्र‚ शैलेन्द्र कुमार सिंह‚ प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव‚ राकेश कुमार सिंह द्वितीय‚ ड़ा. अनिल कुमार सिंह‚ साहब सिंह‚ नगेन्द्र प्रताप‚ श्रीश चन्द्र वर्मा‚ दिव्य प्रकाश गिरि‚ मानवेन्द्र सिंह‚ अटल कुमार राय‚ नरेन्द्र प्रसाद पांडे़‚ सुरेन्द्र राम‚ ओम प्रकाश आर्य‚ कृष्ण कुमार‚ सुधा वर्मा को पे मैट्रिक्स लेवल 13 प्रदान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं