ब्रेकिंग न्यूज

14 जनवरी के बाद पड़ेगी कड़ाके की सर्दी


लखनऊ वासियों के लिए एक बुरी खबर है। इस बार मकर संक्रांति के दिन भी मौसम खराब रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। यही नहीं 14 जनवरी के बाद और भी ज्यादा कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान जारी किया गया है। आपको बता दें कि लखनऊ में पिछले 3 दिनों से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है क्योंकि दोपहर बाद हल्की धूप खिलती है। जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलती है। लेकिन शाम होते ही बर्फीली हवाएं तेज हो जाती है। जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
।मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश का भी अनुमान जारी किया है।पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में होने वाली हल्की बारिश का असर लखनऊ समेत आसपास के जिलों पर भी पड़ेगा। यही नहीं उत्तराखंड में भी हल्की बारिश के बाद चलने वाली बर्फीली हवाओं का असर यहां पर सर्दी के सितम को बढ़ाने का काम करेगा।मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश का बाराबंकी और कानपुर शहर समेत सुल्तानपुर, आगरा और इटावा सबसे सर्द जिले रहने वाले हैं।क्योंकि यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहकर 5 डिग्री सेल्सियस तक जाने वाला हैऐसे में जरूरी है कि इन जिलों के लोग खासतौर पर अपना ध्यान रखें।

कोई टिप्पणी नहीं