ब्रेकिंग न्यूज

IAS बनकर रचाई थी शादी, 2 साल बाद जाना पड़ा जेल

 


लखनऊ करीब 2 साल पहले जब संजय की शादी हुई तो वो IAS था लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो उसकी पत्नी से लेकर ससुरालवले तक चौंक गए। फिर क्या था मामला पुलिस के पास गया और खुद को IAS बताकर शादी रचाने वाला संजय सलाखों के पीछे। IAS बनकर फर्जीवाड़ा करने का ये मामला UP के आगरा से जुड़ा है। आगरा की थाना मंटोला पुलिस ने फर्जी IAS को गिरफ्तार किया है।यह पूरा मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का था जिसकी जांच मंटोला पुलिस कर रही थी। पुलिस ने फर्जी IAS संजय को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। दरअअसल मथुरा के थाना रिफाइनरी निवासी संजय की शादी 2021 में आगरा के कालिंदी विहार की एक युवती से हुई थी। संजय के परिवारजनों ने रिश्ता करने के लिए संजय को IAS अधिकारी बताया था जिसके बाद युवती की शादी संजय से कर दी गई थी।शादी के बाद ससुरालीजनों द्वारा युवती से दहेज की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत युवती के परिजनों के द्वारा थाना एत्माद्दौला पुलिस से की गई थी।शादी के बाद उसके परिजनों को पता चला कि संजय IAS अधिकारी ही नहीं है।फिर क्या था धोखाधड़ी और दहेज की मांग को लेकर युवती के परिजनों ने थाना एत्तमद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया जिसकी विवेचना थाना मंटोला पुलिस को दी गई।मंटोला पुलिस ने फर्जी IAS संजय को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।DCP सिटी  ने बताया कि संजय अपने आप को IAS अधिकारी बताया था। वो खुद को कहीं पर SDM,ADM और DM बताता था। संजय की पत्नी ने थाना एत्तमद्दौला में मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मुकदमे में  संजय और उसके माता-पिता आरोपी हैं। इसमें से अपने आप को IAS बताने वाला संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसको जेल भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं