ब्रेकिंग न्यूज

ढाबे के पास गंदा काम


लखनऊ वाराणसी के भट्ठी गांव स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार दोपहर बाद ASP  और लोहता पुलिस ने छापा मारा। देह व्यापार और अनैतिक कृत्य की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 20 युवकों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। वहीं रेस्टोरेंट के अंदर केबिन से बरामद 2 युवतियों को उनके अभिभावकों को सुपुर्द किया। 20 युवकों के खिलाफ रात में मुकदमा दर्ज हुआ।
लोहता थाना क्षेत्र के धन्नीपुर-विशुनपुर मार्ग स्थित भट्ठी गांव में दिल गार्डेन नामक रेस्टोरेंट है। यहां बड़े पैमाने पर नवयुवकों और युवतियों की आवाजाही लगी रहती है। ASP को सूचना मिली कि रेस्टोरेंट में अनैतिक काम होता है। रेस्टोरेंट के अंदर केबिन में जुए का फड़ लगता है।सूचना पर उन्होंने बुधवार को सादे वेश में 2 पुलिसकर्मियों को रेस्टोरेंट भेजा तो अंदर लोग जुआ खेलते मिले। दोनों पुलिसकर्मी भी जुआ खेलने बैठ गए और चुपके से सूचना अधिकारियों को दी। कुछ ही देर बाद ASP और लोहता थानाध्यक्ष  ने फोर्स के संग छापा मारा।अंदर संचालित केबिन से 2 युवतियों और 2 युवक को आपत्तिजनक हाल में पकड़ा। वहीं जुआ खेलते 20 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मौके से शराब की खाली बोतलें, ताश की गड्डी और नकदी भी बरामद किया गया। रेस्टोरेंट प्रबंधक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। उधर पकड़ी गई साड़ी व्यवसायी की 2 बेटियों को पुलिस ने हिदायत देकर उनके अभिभावकों को बुलाकर सुपुर्द किया।ग्रामीणों का आरोप है कि इस रेस्टोरेंट में अनैतिक कृत्य और देह व्यापार की सूचना पुलिस को कई बार दी गई थी। पिछले साल भर से कार और दुपहिया वाहनों से नवयुवक और युवतियों का रेस्टोरेंट में आना जाना लगा हुआ था।पीलीभीत के गजरौला में हाईवे किनारे एक ढाबे के पास खाली मकान में तीन नाबालिग लड़कियां और 2 लड़कों को अपत्तिजनक स्थित में पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस सभी को थाने ले आई। लड़कियों को उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया। देर रात पुलिस ने दोनों युवकों को भी छोड़ दिया। मंगलवार देर शाम  हाईवे के निकट एक ढाबे के पास खाली पड़े मकान में 3 नाबालिग लड़कियों के साथ 3 लड़कों को लोगों ने देख। लोगों को जमा होता देख एक युवक मौके से भाग गया। जबकि 3 लड़कियों और 2 लड़कों के लोगों ने मकान में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई।  पूछताछ के बाद लड़कियों को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। युवकों को छुड़ाने के लिए थाने के बाहर देर रात तक उनके परिजन व रिश्तेदार जुटे रहे।पहले तो पुलिस ने युवकों को छोड़ने से मना कर दिया। कुछ देर बाद दोनों युवकों को थाने से बगैर किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि लड़कियों के परिवार वालों ने कार्रवाई से मना कर दिया है। इस पर युवकों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।  

कोई टिप्पणी नहीं