ब्रेकिंग न्यूज

प्राइवेट बैंक कर्मचारी से लूट का खुलासा, अयोध्या के तीन लुटेरों समेत चार गिरफ्तार


सुलतानपुर जिले के कूरेभार थानाक्षेत्र में दो दिन पूर्व बैंक कर्मचारी से तमंचे के बल पर लूट हो गयी थी। इस मामले में आज चार लुटेरों को स्वॉट टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। लुटेरों के पास से एक अवैध पिस्टल कारतूस एक खोखा कारतूस, दो तमंचा 2 जिन्दा करातूस व 2 खोखा कारतूस व लूट के रुपये बरामद किये हैं।बंधन बैक के आरओ जयकरन कुमार पुत्र सत्यनाम निवासी अकतैइया, देवा जनपद बाराबंकी जो थाना कूरेभार क्षेत्र के पटना सैदखानपुर कलेक्शन करने आये थे।

कलेक्शन से 23,200 रु मिला था जो लेकर जाते समय गांव से बाहर कुछ दूरी पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इनका बैग छीन कर भाग गये थे। पुलिस को सूचना मिली कि लूट की घटना करने वाले अपराधी दो मोटर साइकिल से अवैध असलहो के साथ किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने बेरुआगंज मार्ग से आने वाले हैं। पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुसहरनचना पर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल घुमाकर भागने लगे तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया।पुलिस टीम पर फायर कर इधर-उधर भागने का प्रयास किये। पुलिस की हिकमत अमली से घेरकर 4 बदमाशो को पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तो की पहचान दीपक यादव पुत्र शिवबहादुर यादव निवासी खोधूपुर थाना हैदरगंज, संदीप सिंह पुत्र कमल कुमार निवासी गरौली थाना हैदरगंज, नितेश सिंह पुत्र स्व ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी मनउपुर हैदरगंज अयोध्या व आकाश वर्मा उर्फ ओम वर्मा निवासी पटना सैदखानपुर थाना कूरेभार के रूप में हुई है। कड़ाई से पूछताछ करने पर लुटेरों ने बताया कि साहब हम लोगो से गलती हो गयी है। हम लोग कुछ दिन पहले पिछले सोमवार को बन्धन बैक का कर्मचारी जो समूह का पैसा इकट्ठा करने अकेले बाइक से पटना सैदखानपुर गांव में जाता है को लूटने के लिए रैकी किये थे।योजना के अनुसार आकाश वर्मा पंचायत भवन के पास खड़ा था। मै और मेरे साथी दीपक यादव, नितेश सिंह बाइक नम्बर UP- 72-AZ- 5125 पर एवं विजय कुमार हम लोगो को कवर करने के लिए बिना नम्बर वाली बाइक पर सवार होकर बन्धन बैंक के कर्मचारी का पैसा इकट्ठा कर निकलने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद आकाश वर्मा उर्फ ओम वर्मा ने फोन कर बताया की निकल लिया है इस पर हम तीनो लोग पीछे से जाकर बन्धन बैक के कर्मचारी से पिस्टल दिखाकर उसका बैग छीन लिए।

कोई टिप्पणी नहीं