ब्रेकिंग न्यूज

महिलाओं ने घेरा विकास भवन: PM आवास योजना दिलाने के लिए सेक्रेटरी-कोऑपरेटिव, प्रधान मांग रहे 10 हजार


सुलतानपुर जिले में बड़ी संख्या में महिलाओं ने विकास भवन घेर लिया। आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर ग्राम पंचायत सेक्रेटरी और एडीओ कोऑपरेटिव पैसा मांग रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।मामला जिले के भदैंया ब्लाक अंतर्गत सरवन गांव से जुड़ा हुआ है। यहां तैनात ग्राम पंचायत सेक्रेटरी नितेश सिंह और मौजूदा प्रधान मालती देवी, एडीओ कोआपरेटिव विनोद कुमार पर महिलाओं ने धन उगाही का आरोप लगाया है। आरोप यह है कि 26 लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में शामिल था इनसे दस हजार सुविधा शुल्क के रूप में मांगे गए थे। परिवार अधिक गरीबी रेखा में होने के नाते पैसा देने में असमर्थ रहे। जिसके चलते आरोप के मुताबिक इनका नाम पात्रता सूची से हटा दिया गया है। 

प्रधान का है अधिकारियों को समर्थन 

बुधवार को समूह के रूप में पहुंची महिलाओं के साथ पुरुष भी बड़ी संख्या में विकास भवन पहुंचे हैं । जहां पर मौन प्रदर्शन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रधान स्थानीय मालती देवी के मौन समर्थन से सेक्रेटरी और एडीओ पंचायत लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं और वास्तविक पात्रों की अनदेखी कर रहे हैं। वहीं प्रकरण में पंचायत सेक्रेट्री नितेश सिंह का कहना है कि उन पर लगाए गए सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं। पात्रता के आधार पर सूची से नाम हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई थी।  प्रदर्शनकारी महिलाओं में शीला , अमृता, योगेंदर, सुशीला, रामा, मीना देवी, सरिता देवी, रजिया बेगम , शिव कुमारी सुदामा, राजेश्वरी, साजिदा बानो, प्रवीण समेत अन्य मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने बताया कि सेक्रेटरी और एडीओ पंचायत की तरफ से पैसा लेने का मामला सामने आया है। महिलाओं का ज्ञापन लेकर पूरे मामले में जांच टीम गठित की गई है। दोषी के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यदि पात्र वास्तविक पात्रता रखते हैं तो उन्हें हर हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं