ब्रेकिंग न्यूज

घर बैठे बुक करें UP में अपने सपनों का आशियाना


लखनऊ क्या आप अपने सपनों का आशियाना लेना चाहते हैं लेकिन आपके पास वक्त नहीं है कि आप वहां जाएं और फ्लैट को देखें।या आप इस वजह से घर नहीं खरीद रहे क्योंकि इसमें विभागों के बहुत चक्कर काटने पड़ते हैं।तो अब आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि आपको इन सभी झंझटों से मुक्ति दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने अपना एक पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल का नाम है ‘फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व’ यानी पहले आओ पहले पाओ.इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे आवास विकास की फ्लैट योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं और खास बात यह है कि आप घर बैठे ही इसका ले आउट देख सकते हैं। यही नहीं वन बीएचके, ‌टू बीएचके‌‌ और थ्री बीएचके‌‌ की बनावट कैसी है और आपके फ्लैट से बाहर का कैसा नजारा दिखता है।यह भी आप आसानी से देख सकते हैं. इसके साथ ही इस योजना से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि कितनी दूर है, इस पोर्टल के माध्यम से हर चीज की जानकारी आपको घर बैठे ही मिल जाएगी। आवास विकास की फ्लैट की योजनाओं में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं। यह भी आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से देख सकेंगे। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के उप-आवास आयुक्त प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह पोर्टल पहले से ही काम कर रहा था लेकिन अब इसको अपग्रेड कर दिया गया है।जिसमें खरीदारों का हस्तक्षेप बढ़ा दिया गया है ताकि अपनी सहूलियत और सुविधा के अनुसार फ्लैट देख सकें, खरीद सकें और उनको विभागों के चक्कर न काटने पड़ें.साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश आवास विकास के इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं और 24 घंटे के अंदर फ्लैट खरीदने वाले के पास डिजिटल हस्ताक्षर युक्त आवंटन पत्र भी भेज दिया जाएगा।उत्तर प्रदेश आवास विकास के राजधानी लखनऊ में अवध विहार और वृंदावन योजना में फ्लैट हैं, जो खाली हैं. इनकी जानकारी ऑनलाइन लेकर खरीदार फ्लैट बुक कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं