UP में 16 देश करेंगे निवेश
लखनऊ उत्तर प्रदेश में आने के लिए 7.12 लाख करोड़ के नए प्रोजेक्ट तैयार हैं। जाहिर है कि इनके जरिए 7 लाख नई जॉब्स भी मिल सकेंगी। ये सब संभव हो सका है, टीम-यूपी के 16 देशों के दौरे के बाद। अब 16 देश उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए तैयार हैं। अकेले यूनाइटेड किंगडम, युनाइटेड एस्टेट ऑफ अमेरिका से 4 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर उद्यमियों, कंपनियों और संस्थाओं को निवेश का न्योता देने के लिए विदेश दौरे पर गई 'टीम यूपी' वापस लौट आई है। 10 से 12 फरवरी 2023 को लखनऊ में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है। इससे पहले 16 देश के 21 शहरों में आयोजित इन्वेस्टर्स रोड शो में मंत्रियों ने शिरकत की है।इस दौरे के बाद मंत्रियों के समूह ने मुख्यमंत्री योगी के साथ अपने अनुभव शेयर किए और निवेश प्रस्ताव की जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रिमंडल के सदस्यों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने की हमारी कार्ययोजना सफल रही है। 16 देशों में हुए रोड शो से अब तक 7 लाख 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का रास्ता साफ हो गया है। जो सोचा वो हो रहा है।सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान 149 MOU साइन किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इससे 7,02,415 लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि 15 जनवरी के बाद एक बार फिर कुछ देशों की यात्रा की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा विदेश में रोड शो की इस सफलता से ये पक्का हो गया है कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 ऐतिहासिक होने जा रही है।मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि निवेश को लेकर हर देश के लिए अलग डेस्क तैयार किया जाएगा ताकि संबंधित देशों से निवेश में कही कोई परेशानी न हो।सरकार की तरफ से बताया गया है कि विदेश में जी2जी और बी2जी बैठकों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा गोरखपुर, काशी, प्रयागराज, अलीगढ़, लखनऊ और कानपुर में निवेश की इच्छा जताई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं