ब्रेकिंग न्यूज

UP में शिक्षक बनने के लिए देना होगा UPTET एग्जाम


लखनऊ उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल यूपी में शिक्षक बनने के लिए UPTET एग्जाम पास होना जरूरी है। ऐसे में अभ्यर्थियों के काम की खबर यह है कि जल्द ही यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा  के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। ये नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसी महीने UPTET के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।UPTET परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।आवेदन करने वाला अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए। हालांकि, नेपाल, भूटान और तिब्बत के रहने वाले अभ्यर्थी भी UPTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।UPTET का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी अभी से जारी रखनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं