ब्रेकिंग न्यूज

चितईपुर गांव में चौपाल लगाकर पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक


सुलतानपुर गांवों को अपराध मुक्त बनाने महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए बुधवार को कुड़वार थाना पुलिस ने क्षेत्र के चितईपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। बताते चलें कि गांवों को अपराध मुक्त बनाने,महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए बुधवार को जिले के कुड़वार थाना पुलिस ने क्षेत्र के चितईपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। उपनिरीक्षक विकास गौतम के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम ने चितईपुर  में चौपाल लगाई। जिसमें उपनिरीक्षक विकास गौतम ने ग्रामीणों को वुमन पावर लाइन नंबर 1090,डायल-112आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइवर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है।अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। KYC अपडेट के नाम पर किसी को भी लिक अथवा ओटीपी शेयर न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए,जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके। बाद में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर उपनिरीक्षक विकास गौतम, सिपाही सुधीर कुमार,महिला सिपाही अंजू यादव,श्वेता सिंह, दीपाली मौर्या,अंशु चौहान,पाली मौर्या समेत चितईपुर ग्राम प्रधान राम सहोदर प्रजापति व दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं