ब्रेकिंग न्यूज

वित्तीय साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरुकता जरूरी - डॉ.प्रदीप कुमार सिंह


सुलतानपुर इस समय वित्तीय क्षेत्र में साइबर अपराधी अधिक सक्रिय हैं। इससे बचने के लिए जागरुकता और सतर्कता जरूरी है।यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहीं।वह महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में बैंक ऑफ बड़ौदा के वित्तीय साक्षरता एवं ऋण प्रबंधन केंद्र , आईक्यूएसी तथा मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वित्तीय जागरुकता संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक ईश्वर दत्त पाण्डेय ने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए हमें सुरक्षा और सतर्कता के उपायों पर ध्यान देना होगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वित्तीय अपराध होने पर सरकार के हेल्पलाइन नंबर और संबंधित बैंक को तुरंत सूचना देनी चाहिए। संगोष्ठी का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.आलोक पाण्डेय ने किया। संगोष्ठी में अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील कुमार त्रिपाठी,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ.हीरालाल यादव व डॉ.नीतू सिंह ने भी अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं