ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विकास खण्ड धनपतगंज तथा नवनिर्माणाधीन छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था तथा मिड-डे-मील में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के शिक्षण ज्ञान को परखा एवं शिक्षण पद्धति की विस्तृत जानकारी दी ।

जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को क्लास रूम में अध्ययन कराया गया तथा शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में बताया गया। विद्यालय में छात्राओं के लिए खाना मेनू के हिसाब से बना पाया गया।  जिलाधिकारी द्वारा खाने की गुणवत्ता स्वयं चख कर परखी गई जो सही पाई गई। विद्यालय में साफ-सफाई अच्छी होने पर जिलाधिकारी द्वारा सराहना की गई। जिलाधिकारी को स्टाफ द्वारा  विद्यालय तक आने का रास्ता नहीं होने की समस्या बताई गई, जिस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ धनपतगंज को रास्ता बनवाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा आवासीय विद्यालय में नवनिर्माणधीन छात्रावास के कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य में देरी होने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं