ब्रेकिंग न्यूज

UP Board Exam 2023 परीक्षा में 58 लाख स्टूडेंट होंगे शामिल

 


लखनऊ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में करेगी। इन परीक्षाओं में 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होंगे। इनमें से 31,16,458 स्टूडेंट्स 10वीं की और 27,50,871 स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। बता दें कि इस संदर्भ में सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई हैं। परीक्षा का आयोजन एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक किया जाएगा।खास बात यह है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 20 जनवरी 2023 तक सभी स्कूलों को अपने यहां सिलेबस खत्म करना होगा। इसके बाद जनवरी के तीसरे हफ्ते में स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करने होंगे। प्री बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी।यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जनवरी 2023 में जारी होने की संभावना है। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह है कि एग्जाम के लिए अभी से तैयारी में लग जाएं। टाइम टेबल का इंतजार ना करें।यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं