ब्रेकिंग न्यूज

PM आवास योजना में अनियमितता की शिकायत पर लोकायुक्त की जांच शुरू


सुलतानपुर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत धनपतगंज ब्लाक के विसांवा गांव में स्वीकृत आवास में अनियमितता किए जाने के शिकायती प्रकरण में लोकायुक्त ने जांच शुरू की है।विसांवा गांव निवासी इंद्रजीत सिंह ने उप लोक आयुक्त लखनऊ में शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटन व अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की गई हैं।

इस योजना में जिन्हें लाभ दिया गया है,उनके पूर्व में मकान हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जिनके मकान का आगे का हिस्सा पक्का है पीछे का हिस्सा कच्चा।जिसकी जांच के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ने त्रिसदस्यीय टीम गठित की।त्रिसदस्यीय टीम में उपजिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी रमेश व अभियोजन अधिकारी ने विसांवा में प्रधानमंत्री आवास की दो दिन तक जांच की।उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की जाँच की गई और रिपोर्ट उप लोक आयुक्त को भेजी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं