ब्रेकिंग न्यूज

ITBP में नाई-धोबी-टेलर की नौकरी


लखनऊ इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में कांस्टेबल और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती होने वाली हैइसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है 1- कांस्टेबल (टेलर): 18 पोस्ट 2- कांस्टेबल (गार्डनर): 16 पोस्ट 3-कांस्टेबल (मोची): 31 पोस्ट 4- कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी): 78 पोस्ट 5-कांस्टेबल (धोबी): 89 पोस्ट 6-कांस्टेबल (नाई): 55 पोस्ट इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी हैकांस्टेबल (टेलर, गार्डनर और मोची) जैसे पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी, धोबी और नाई) जैसे पद पर वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच हो। डाक विभाग ने 98 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। हालांकि, परीक्षा कब होगी, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।एयरपोर्ट अथॉरिटी और वन दरोगा के लिए जल्दी से अप्लाई करें। वन दरोगा के लिए आपका साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी के लिए आपके पास ITI का डिप्लोमा होना आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं