ब्रेकिंग न्यूज

अग्निपथ पर नहीं दौड़ पाएंगे 170 उत्पाती युवक

 

लखनऊ अग्निपथ की घोषणा के दौरान बनारस समेत पूर्वांचल के अन्य कई जनपदों में गत जून में हुए उग्र प्रदर्शन में नामजद 170 युवक सेना भर्ती रैली में नहीं शामिल हो पाएंगे। बनारस समेत 12 जिलों की पुलिस ने उन युवकों की काली सूची तैयार की है। उसे सेना भर्ती कार्यालय को सौंप दिया गया है। 16 नवंबर से बनारस सेना भर्ती कार्यालय में शुरू होने वाली रैली में वे युवक पहुंचेंगे भी तो उन्हें लौटा दिया जाएगा।  अग्निपथ के विरोध में जून में हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान वाराणसी के सिगरा, जैतपुरा और कैंट थाने में दर्जनों के खिलाफ नामजद व सैकड़ों अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वाराणसी देहात क्षेत्र के चौबेपुर में भी केस दर्ज हुए थे। ऐसे युवाओं को अग्निपथ योजना में काली सूची में रखा गया है। पुलिस ने उपद्रवी युवकों के नाम, पता के साथ पूरी रिपोर्ट तैयार की है। 16 नवंबर से वाराणसी समेत कुल 12 जिलों के युवाओं को रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं