बाइक सवार दंपती को ट्रक ने पीछे से मारा टक्कर, पत्नी के ऊपर चढ़ा ट्रक, शरीर के हुये टुकड़े
सुलतानपुर जिले में वाराणसी-लखनऊ NH पर आज बाइक सवार दंपती को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक रहा कि मृतका का शरीर टुकड़ों में बंट गया था। वही पति गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे सीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। उधर लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के दोमुंहा चौराहे की है। थानाक्षेत्र के ही किरता का पूरा धरमगंज निवासी मेवालाल (61) पत्नी राजदेई (60) को बाइक पर बैठाकर दवा दिलाने अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राजदेई सड़क पर गिरी और ट्रक का का पहिया चढ़ने से उनकी मौत हो गई।उधर मृतका के पति मेवालाल को घायल अवस्था में लोगों ने सीएचसी मे भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक कुछ दूर पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। वहीं स्थानीय लोगो ने दुर्घटना के बाद हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी है। बताया जा रहा है कि दवा लेने के बाद दंपति थाने जाने वाले थे। यहां वे अपने पुत्र रज्जूलाल से मुलाकात करते।दरअस्ल एक हफ्ते पहले धर्मगंज बाजार में एक चाया की दुकान को कुछ अराजकतत्वों ने आग के हवाले कर दिया था। पुलिस इसी मामले में रज्जूलाल को कल से थाने लाकर पूछताछ कर रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं