ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर कक्षा 3 से लेकर 8 तक के बच्चों ने लगाया स्कूल में स्वनिर्मित विज्ञान प्रदर्शनी


सुलतानपुर जिले के कुड़वार बाजार में स्थित प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल में स्वनिर्मित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

विज्ञान प्रदर्शनी में छोटे छोटे बच्चों ने स्वनिर्मित माडल प्रस्तुत किया । प्रदर्शनी में इंडिया गेट, सेटेलाइट,विंड मिल सहित अन्य माडल‌  देखकर लोगों ने खूब सराहना की।

बच्चों ने सेटेलाइट, इंडिया गेट,वाटर फाल,हास्पिटल,रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कूलर, एटीएम, इफेक्ट आफ प्लूशन‌ ,रोड लाइट, वेंडिंग मशीन,विंड मिल,सोलर एनर्जी का माडल प्रस्तुत किया।उदाहरण पेश किया।

स्वनिर्मित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर संजय गुप्ता और कुड़वार थाने के एसआई रामविलास यादव ने किया। विद्यालय के संचालक आशीष अग्रहरी ने बताया कि कक्षा 3 से लेकर 8 तक के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया । विद्यालय के प्रबंधक दयाराम अग्रहरि ने बच्चों को सम्मानित भी किया । विज्ञान प्रदर्शनी में प्रिंसिपल एस एन उपाध्याय, अजय पांडेय शिवानी,अर्शिया खान अंकिता सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं