ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कादीपुर के पदाधिकारियों नें बैठक कर बीईओ को दिया ज्ञापन


सुलतानपुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कादीपुर के ब्लॉक पदाधिकारियों की एक बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र कादीपुर में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव नें कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न एवम् शोषण नही होने दिया जायेगा ।शिक्षकों के लम्बित वेतन अवशिष्टों और सत्यापनों को शीघ्र निस्तारित कराने की बात कही ।

बैठक में वेतन संशोधन, चयन वेतनमान, सेवा पुस्तिकाओं को अद्यतनीकरण एवम् रख रखाव, एमडीएम संचालन हेतु कन्वर्जन कास्ट की अनुपलब्धता, विद्यालयों के प्रबन्ध समिति खातों के संचालन में समस्या, शिक्षकों की वरिष्ठता सूची निर्माण, यू डायस सम्बन्धी अनेक समस्याओं पर चर्चा की गयी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 नीलम सिंह नें प्रेरणा पोर्टल पर सभी बच्चों से सम्बंधित सूचनाएं न पूरे होने की स्थिति में कार्यालय से सहयोग लेने की बात कही एवम् शीघ्र सम्बंधित प्रधानाध्यापकों के रुके हुये वेतन बहाली की मांग की। मंत्री लालचन्द ने शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रकाशित कराकर पदोन्नति हेतु संघर्ष का ऐलान किया। शिक्षकों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी कादीपुर को दिया गया ।इस अवसर पर डॉ0 सुरेश चन्द्र पाल,विनोद कुमार,राजबहादुर यादव,गुरुदेव मौर्य,दिनेश चंद्र,लाल चंद,केशरी नन्दन दूबे,जगदम्बा गुप्ता,शैलेश कुमार,सरफराज अहमद,संतोष गुप्ता,अंजनी शुक्ला,जयश्री मिश्रा,विनोद कुमार,अजय यादव,संतोष आनंद,सुभाष यादव,बृजेश पासवान,विपिन कुमार दूबे,कमल भान सरोज,अशोक यादव उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं