वोल्वो बस में पकड़ी गई अवैध शराब: बिहार जा रही थी 78 पेटी शराब
सुलतानपुर UP STF व जिले के कूरेभार पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वोल्वो बस रोककर तलाशी ली। जिसमें 78 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। वाहन चालक समेत आधा दर्जन लोगो को पकड़कर पुलिस टीम थाने लेकर आई। पकड़ी गई शराब बिहार ले जाई जा रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली से बिहार की ओर जा रही वोल्वो बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से निकल रही थी। जिस पर यात्री सवार थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मुजेश टोल प्लाजा के पास प्रयागराज की STF व स्थानीय थाने की टीम ने रुकवाया। बस की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रूप से आरएस, मेकडोवल, रॉयल ग्रीन की पेटियों कुल 78 पेटियां बरामद हुई। प्रयागराज STF के उप निरीक्षक ने बताया कि वॉल्वो बस के आगे-आगे एक सफेद रंग की गाड़ी लोकेशन दे रही थी। उसे भी घेर कर पकड़ा गया है। कार्रवाई में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों की पहचान बिहार के तितौरा मधुबनी निवासी अभिषेक कुमार पांडे, घोंपा मधुबनी निवासी संतोष चौधरी, जलालपुर मधुबनी निवासी प्रिंस कुमार, महतो मधुबनी निवासी अर्जुन के साथ नोएडा के काशीराम आवास कालोनी बस चालक मोहम्मद असद व खलासी गणेश प्रजापति निवासी बिहार मायाराम के रूप में हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं