ब्रेकिंग न्यूज

चालान काटने से नाराज लाइनमैन ने पुलिस चौकी की बिजली काटी


लखनऊ पुलिसकर्मियों ने हेलमेट न पहनने के कारण संविदा कर्मी लाइनमैन का एक हजार रुपये का चालान काट दिया। इससे नाराज लाइनमैन ने पुलिस चौकी की बिजली काट दी।पुलिस को लाइनमैन का चालान करना महंगा पड़ गया। नाराज लाइनमैन ने बकाया होने पर पुलिस चौकी की बिजली काट दी। इससे चौकी में कामकाज ठप हो गया। सीतापुर जिले के झरेखापुर पावर हाउस में कार्यरत संविदा कर्मी लाइनमैन मनोज कुमार शनिवार शाम दफ्तर से घर जा रहा था।मनोज ने बताया कि झरेखापुर चौकी क्षेत्र में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने उसकी बाइक को रोका और हेलमेट न लगाने पर उसका एक हजार रुपये का ऑनलाइन चालान कर दिया। उसने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इस पर पावर कॉर्पोरेशन ने बिना कोई नोटिस दिए पुलिस चौकी की बिजली काट दी।इससे पुलिस चौकी में लगे CCTV  कैमरे भी बंद हो गए।उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पावर हाउस के अवर अभियंता  ने स्वयं चौकी पर जाकर कनेक्शन को जुड़वाया। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी पर 5.81 लाख बिजली का बिल बकाया है। इंस्पेक्टर  का कहना है कि पावर कॉर्पोरेशन को पुलिस ऑफिस को बिल बकाया होने का नोटिस देना चाहिए था। नियमों के विपरीत कनेक्शन काटना गलत है।

कोई टिप्पणी नहीं