धंस गई लखनऊ के पॉश इलाके की सड़क
लखनऊ सरकार एक तरफ गड्ढा मुक्ति अभियान चला रही है, दूसरी तरफ लखनऊ के विकास नगर में 30 फीट चौड़ी सड़क में 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। विकास नगर में भगवान शंकर की मूर्ति के पास बनी सड़क 20 फीट धंस गई।लोगों की परेशानी बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया। शंकर जी की मूर्ति की ओर से पावर हाउस की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। यहां रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क पहले भी एक बार धंस चुकी है। उन्होंने बताया कि यह मुख्य मार्ग है और करीब 50 हजार लोग यहां से रोज गुजरते हैं। इसको लेकर नगर निगम को सूचना दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं