सुलतानपुर डीजे में टकराई बाइक,पीछे बैठे युवक की गई जान
सुल्तानपुर जिले में गोसाईगंज थानाक्षेत्र के मोतीगंज में बीती देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हालांकि बाइक चालक बाल-बाल बच गया है। दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के बाद किसी रिश्तेदार को लेने शहर आ रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के विरैता पाल्हीपुर गांव निवासी नरेंद्र वर्मा (33) पुत्र रामबरन वर्मा बीती रात अपने नानिहाल गोसाईगंज थाना अंतर्गत बृजवारी महमूदपुर आया था। यहां बीती रात एक शादी समारोह आयोजित था जिसमें शामिल होने के बाद वो अनुपम नाम के एक युवक के साथ अपने एक रिश्तेदार को लेने बाइक से शहर आ रहा था। बाइक अनुपम चला रहा था और नरेंद्र बैठा हुआ था। अभी वे मोतीगंज के पास पहुंचे थे कि एकाएक बाइक अनियंत्रित हो गई। जब तक अनुपम बाइक संभालता तब बाइक की सामने खड़े डीजे से भिड़ंत हो गई। अनुपम तो साफ-साफ बच गया जबकि नरेंद्र सड़क पर गिर पड़ा। काफी चोटें आने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को मर्च्युरी में भेजा हौ।जहां आज पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। घटना की खबर पर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं