ब्रेकिंग न्यूज

भू-माफियों को ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करना पड़ा महंगा


तहसीलदार के आदेश बाद सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के साथ साथ अर्थदण्ड वसूलने का आदेश हुआ जारी

सुल्तानपुर योगी सरकार में जहां लगातार अपराधियो से अपराध से अर्जित संपत्तियों कुर्क करने का काम के साथ साथ जरूरत पड़ने पर उन बुलडोजर चलाने का काम कर रही है।वही भूमाफियों पर शिकंजा कसने से पीछे भी नही हट रही है।ताजा मामला जिले की बल्दीराय तहसील से निकल कर सामने आया है।जहां वर्षो सरकारी अभिलेखों में दर्ज बंजर भूखण्ड पर भूमाफियों द्वारा कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण कर लिया था।बीते वर्ष 2020 में कई बार जमीन को खाली करने की नोटिस मिलने के बाद भी शकुंतला देवी पत्नी राम मिलन निवासी बिहिनिदुरा परगना इसौली व पारसनाथ पुत्र दयाराम बिहिनिदुरा परगना इसौली ने जमीन को खाली नही किया।जानकारी  शकुंतला देवी द्वारा गाटा संख्या 1691/0.117 हे. में स्तिथ जिसका 0.0240 हे. जमीन को कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण कर लिया था।वही पारसनाथ पुत्र दयाराम ने गाटा संख्या 1687 ख 0.0480 हे व गाटा संख्या 1688/0.0630 हे० में स्तिथ जमीन में 0.0304हे. व 0.007हे. जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया गया है।जबकि तहसीलदार बल्दीराय की कोर्ट ने शंकुतला देवी को आठ हजार एक सौ रुपये व पारसनाथ को सोलह हजार आठ सौ तीस रुपये का जुर्माना ठोकते हुए एक माह के अंदर ग्राम सभा की जमीन को खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।वही एक माह के भीतर उक्त लोगो द्वारा जमीन खाली ना करने की दशा में लेखपाल को मय फोर्स जमीन खाली करवाने का आदेश भी जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं