प्रेमिका की हत्या के लिए रातभर जागता रहा प्रेमी
लखनऊ में एकतरफा प्यार में 17 साल की नाबालिग की हत्या के लिए पड़ोसी रोहित रावत रातभर जागता रहा। सुबह होते ही दरवाजे पर बैठकर किशोरी के शौंच जाने का इंतजार कर रहा था। जिसके बाद नाबालिग सुबह साढे 6 बजे गांव की कुछ महिलाओं के साथ घर से निकली।हालांकि कुछ दूर जाने के बाद महिलाओं से अलग हो गई। इसी दौरान रोहित ने किशोरी के पीछे से गला रेतकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर ही रोहित ने एक सुसाइड नोट छोड़ दिया था। जिसमें उसने खुद की मौत की बात लिखी थी।घटना के बाद से ही रोहित और उसके माता-पिता घर से फरार हैं। पुलिस की क्राइम ब्रांच सर्विलांस व थाने की टीम के साथ रोहित के चाचा को हिरासत में लेकर मलिहाबाद में उसके मामा समेत अन्य रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है।घटना के बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे थे। इसी दौरान रोहित की आत्महत्या की अफवाह फैला दी गई। पुलिस उनके शव की तलाश करने लगी। माना जा रहा है कि रोहित के चाहने वालों ने अफवाह फैला कर उसकी भागने के लिए मदद किया था।ग्रामीणों को आशंका है कि नाबालिग जैसे ही शौंच के लिए डिब्बा रखा। तभी रोहित ने चाकू से उसका गला रेत दिया। बताया जा रहा है कि रोहित अपने माता-पिता का अकेला बेटा है। नाबालिग की घर से कुछ ही दूरी पर उसका घर हैं। वह किशोरी के परिवार का दूर का रिश्तेदार भी है। इस वजह से दोनों परिवारों में एक दूसरे के घर आना-जाना था। घर आने जाने के दौरान रोहित नाबालिग से एक तरफा प्यार करने लगा था। किसी ने सोचा भी नहीं था कि रोहित इस प्रकार किशोरी और उसके परिजनों के साथ छल कर सकता है।सूत्रों के मुताबिक रोहित नाबालिग से करीब एक साल पहले से चाहता था।चार महीने पहले उसने किशोरी से प्यार का इजहार किया था। जिस पर किशोरी के परिवार वाले रोहित की पिटाई की थी। समाज में बदनामी के डर से किशोरी के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं किया था। जिसके चलते नाबालिग को जान गंवाना पड़ा।ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार को रोहित ने फेसबुक और वॉट्सऐप पर लेटर लिखकर स्टेटस लगाया। जिसमें लिखा था कि उसकी प्रेम कहानी की पूरी दास्तान डायरी में भी लिखी है। स्टेटस देख गांव में इसकी चर्चा होने लगी। माना जा रहा है कि रोहित ने फेसबुक स्टेटस लगाने के दौरान वह हत्या करने का इरादा बना चुका था और वह मौके का इंतजार कर रहा था।DCP ने कहा कि शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। हत्यारे की तलाश के लिए कई टीम लगाई गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं