ब्रेकिंग न्यूज

गैंगस्टर डॉ0 की 103 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

 


लखनऊ गोरखपुर जिला प्रशासन और पुलिस ने फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज चलाने वाले मेडिकल व शिक्षा माफिया डॉ. अभिषेक यादव और उनकी पत्नी की 53 करोड़ की सम्पत्ति और जब्त कर ली है इसी के साथ डॉक्टर और उनकी पत्नी तथा बहन की कुल 103 करोड़ 5 लाख 422 रुपये की संपत्ति अब तक कुर्क की जा चुकी है। एक हफ्ते से चल रही कुर्की की कार्रवाई बुधवार को पूरी होने पर SSP  ने यह जानकारी दी।SSP ने कहा कि और भी सम्पत्ति की जानकारी होती है तो उसे भी जब्त किया जाएगा। दरअसल डॉ. अभिषेक यादव के राज नर्सिंग होम और अन्य भवन को 4 नवम्बर को ही पुलिस प्रशासन ने जब्त किया था। उसी समय 100 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति की जब्ती की जानकारी दी गई थी SP सिटी ने बताया था कि 50 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गई है बाकी 50 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति जब्त होनी है। इसी क्रम में बुधवार को SSP ने बताया कि डॉ. अभिषेक यादव, उसकी पत्नी और बहन की पुलिस और प्रशासन ने जमीन-मकान, कॉलेज, वाहन, बैंक खाता सहित 9 संपत्तियां जब्त हुई हैं।पिपराइच के तुर्रा बाजार स्थित राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ. अभिषेक यादव ने कूटरचित दस्तावेज पर मान्यता मिलने की जानकारी देकर नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश ले लिया था। छात्रों के आंदोलन और फिर एक छात्र की आत्महत्या की कोशिश के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। शिकायत पर शासन के संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह ने 8 जनवरी 2022 को कोतवाली थाने में राज नर्सिंग कॉलेज के संचालक पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जालसाजी की जानकारी होने पर ठगी के शिकार छात्रों के परिवारीजनों ने भी तहरीर दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं