ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर सांसद ने प्रा•वि• में लगाई पाठशाला


सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन भदैंया विकास खण्ड के मझले गांव स्थित प्राइमरी पाठशाला व जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया।श्रीमती गांधी ने भदैंया विकासखंड के जादीपुर, विकवाजितपुर,मझले गांव आदि में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। श्रीमती गांधी ने विभिन्न चौपालों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके बीच में अपने काम का हिसाब-किताब देने आती हूं।श्रीमती गांधी ने कहा कि मैं महीने में 6 दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहती हूं। सवेरे 7 बजे से जनता दरबार में सैंकड़ो लोगों की समस्याओं को निपटाने के बाद गांव में जाकर लोगों के दु:ख-दर्द बांटने का काम करती हूं।श्रीमती गांधी ने कहा बड़े-बड़े काम तो मैं करती हूं लेकिन मेरी दिलचस्पी आपके निजी व  व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान पर ज्यादा रहती है। श्रीमती गांधी ने जन चौपालों में अपने किए गए तमाम विकास कार्यों की जानकारी दी।श्रीमती गांधी ने प्राथमिक विद्यालय मझले गांव में ग्रामीण बच्चों की पाठशाला लगाकर अंग्रेजी व गणित के गुन सिखाए।श्रीमती गांधी ने प्राइमरी विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता व मिड डे मील पर कड़ी नाराजगी प्रकट की।श्रीमती गांधी ने शहर विधायक विनोद सिंह के साथ जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान श्रीमती गांधी ने डेंगू व चिल्ड्रेन वार्ड में जाकर मरीज एवं उनके तीमारदारों से बातचीत की।डेंगू वार्ड के बेड संख्या 6 पर जयसिंहपुर के परसड़ा निवासी संदीप कुमार के तीमारदार ने बताया कि डॉक्टर ने डेंगू की जांच बाहर से कराई है।श्रीमती गांधी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह सख्ती के साथ सुनिश्चित करे कि अस्पताल में डाक्टरों द्वारा मरीजों को अस्पताल के बाहर की दवा व पैथोलॉजी की जांच न लिखी जाए।अगले दफा जब आऊंगी तो पैथोलाजी का निरीक्षण करूंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया श्रीमती गांधी पयागीपुर स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ•आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल हुई।श्रीमती गांधी 2:30 बजे अपराह्न कूरेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें से लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वें होते हुए नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गई।

कोई टिप्पणी नहीं