ब्रेकिंग न्यूज

SDM ने CHC धनपतगंज का किया निरीक्षण


सुलतानपुर उपजिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे,जहां पर एसडीएम ने डा.सफीक उर रहमान के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी रूम,औषधि कक्ष जनरल वार्ड,रक्त जांच लैब,डेंगू वार्ड की जांच,लेबर रूम का निरीक्षण किया। साथ ही बुखार डेंगू सहित अन्य गंभीर संक्रामक बीमारी के बचाव हेतु तैयारियों की भी समीक्षा की। एसडीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था को और भी दुरुस्त किए जाने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में लगा हुआ जरनेटर महीनों से खराब मिला।जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द ठीक कराने की बात कही।निरीक्षण के दौरान डॉ शफीक उर रहमान ओपीडी में मरीजों को देखते मिले।वर्तमान समय में सीएससी कोई नियमित चिकित्सा प्रभारी तैनात नही है।सीएससी प्रभारी बल्दीराय डॉ राजेश प्रजापति के पास  बल्दीराय व धनपतगंज का प्रभार है।अस्पताल में महिला चिकित्सक की तैनाती काफी समय से नही है।

कोई टिप्पणी नहीं