खेती की जमीन पर चल रही थी असलहे की फैक्ट्री
लखनऊ आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज में UP ATS और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए। मामले में बिलरियागंज थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल,10 एयरगन, एक बंदूक, पेन गन के साथ बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार और दो बक्शे भरकर हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के तार नेपाल, पाकिस्तान और दुबई से जुड़े हैं।वहीं देवारा क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में खेती की जमीन पर असलहे की फैक्ट्री लगाई गई। यहां पर हथियारों के निर्माण के लिए एक कारीगर भी रखा गया था।
बाढ़ आने के बाद इस फैक्ट्री का संचालन आरोपी अपने घरों से कर रहे थे।SP अनुराग आर्य ने बताया कि UP ATS और आजमगढ़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में पत्तीला गौसपुर के रहने वाले मैनुद्दीन शेख पुत्र शम्मू अहमद और बिलरियागंज कस्बे के रहने वाले आफताब आलम पुत्र फिरोज हैं।आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। यह दोनों आरोपी अवैध शस्त्रों के निर्माण और तस्करी में संलिप्त थे। इसके साथ ही यह लोग गन हाउस से कारतूस प्राप्त कर बिक्री करते थे।SP अनुराग आर्य का कहना है कि इसमें जिले के कोतवाली क्षेत्र का कांजी गन हाउस का मालिक सैय्यद काजी अरशद भी शामिल था। काजी गन हाउस के माध्यम से पूरे पूर्वांचल में हथियारों की तस्करी की जाती थी।मामले में UPATS का गाइडेंस और सहयोग किया जाएगा। जो भी लोग इस पूरे रैकेट में शामिल हैं उन पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के साथ उनकी संपत्तियों को सीज कर पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा। मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं