अवैध संबंध में रोड़ा बना पति तो पत्नी ने कर दी हत्या
लखनऊ प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। सिर्फ इतना ही नहीं पत्नी ने खुद पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई और हर स्तर पर पुलिस को गुमराह किया।पहले पत्नी ने पति के खाने में जहर देकर उसे मार डाला फिर प्रेमी के साथ उससे दूर गांव में उसकी लाश को बाइक से ले जाकर फेंक दिया। पत्नी के प्रेमी ने मरे हुए पति को तार से मारकर तसल्ली किया कि उसका पति मर चुका है।पुलिस एवं SOG पहले पत्नी को गिरफ्तार किया तो उसने मामले के बारे में कुछ खास जानने से इंकार कर दिया तो उसे पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन पुलिस को उसके बयान में कुछ विरोधाभास मिला और मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला कि उसका एक अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है। फिर पुलिस ने उसके आशिक को दबोचा और उसने सब कुछ उगल दिया।27 अक्टूबर को कठेला समय माता थाना क्षेत्र के सौरहवा ग्रांट के सिवान में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के गले पर मिले निशान से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ था कि मृतक की गला दबाकर हत्या की गई है।मृतक की पहचान नई उर्फ रमजान के नाम से की गई जो मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव के टोला चौधरीडीह गांव का निवासी थ. जांच के दौरान पता चला कि नईम उर्फ रमजान की 24 अक्तूबर को उसकी पत्नी ने गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था।पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि 27 अक्तूबर को कठेला समय माता थाना क्षेत्र के सौरहवा ग्रांट के सिवान में खेत में उसका शव मिला।नईम उर्फ रमजान हत्याकांड का कठेला पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।पुलिस ने हत्या के मामले में पत्नी और उसके एक प्रेमी को दबोच लिया। पुलिस का बताया कि पति प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था। इसलिए प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उसे मौत के घाट उतार दिया और झूठा गुमशुदगी का केस दर्ज कराने का नाटक किया। पूछताछ करने के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।SP ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि 27 अक्तूबर को कठेला समय माता थाना क्षेत्र के सौरहवा ग्रांट के सिवान में खेत में शव मिला।इसके बाद पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुट गई। जांच में पाया गया कि नईम की पत्नी का ही हत्या में हाथ है। उसकी धरपकड़ गई तो उसने पूछताछ में यह बता दिया कि उसका कठेला गर्वी गांव के टोला पंडितपुरवा निवासी तूफेल से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। पति नईम इसमें बाधा बन रहा था इसलिए योजना के तहत 23 अक्तूबर की रात खाने में जहर मिलाकर पत्नी ने मार डाला।इसके बाद प्रेमी के सहयोग से बाइक पर शव को रखकर रात में खेत में फेंक आए थे। किसी को शक न हो इसलिए ससुराल जाने की बात कहकर गुमशुदगी का केस दर्ज करवा दिया।पुलिस ने गठित टीम ने दोनों को घर से दबोच लिया। पूछताछ करने के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं