दो किलोमीटर पहले हुआ था सिपाही पर हमला
🖋️योगेश यादव
सुलतानपुर सपा विधायक के सुरक्षा गार्ड राकेश चौधरी पर जिले के पखरौली रेलवे स्टेशन से चलने के बाद सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ था हमला।सिपाही के पेट मे करीब आधा दर्जन स्थानों पर चाकू के निशान हैं।बताया जाता है कि चलती ट्रेन हमला करने वाले बदमाश की लंबाई सिपाही की हाइट से छोटी है जिस कारण खंजर गले तक नही पहुँच सका।अपुष्ट खबर के मुताबिक बदमाश और सिपाही वाराणसी से ट्रेन में साथ साथ बैठे।किसी बात को लेकर दोनों में तकरार बढ़ गयी।अब रेलवे पुलिस उक्त बोगी में बैठे अन्य यात्रियों के सम्पर्क में बनी है।पता चला कि सुल्तानपुर जंक्शन पर पहुंचने से 2 किलोमीटर पहले सिपाही पर ताबड़तोड़ हमला होने लगा।वारदात की घटित होने की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी।हरकत में आई पुलिस कई स्टेशन पर जांच में जुटी है।श्रमजीवी ट्रेन अभी भी रफ्तार में है।पुलिस अपने तंत्र के जरिये ट्रेन में मौजूद है।
रेलवे स्टेशन पर एसपी ने लोगों से पूछताछ कियामोबाइल और कार्बाइन लूट कर फरार हुआ है बदमाश
बदमाश ने हमला करने के बाद सिपाही की कार्बाइन और मोबाइल को साथ ले उड़ा।कयास लगाया जा रहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया है।सिपाही का लूटा गया फोन बंद बता रहा।पता चला है कि पुलिस उसके लास्ट लोकेशन को ट्रेस कर चुकी है।गौरतलब हो कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक सुहैब अंसारी की सुरक्षा में वाराणसी से राजधानी लखनऊ जा रहा था सिपाही राकेश चौधरी।बकौल श्री अंसारी उनके दो सिक्युरिटी गॉर्ड दो अलग अलग जगह से दो राजधानी पहुँच रहे थे ।एक सवाल के जवाब में विधायक ने बताया मैं लखनऊ में हूँ।मुझे पुलिस ने घटना की जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं