ब्रेकिंग न्यूज

वन स्टाप सेन्टर ने स्कूल के छात्र/छात्राओं को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी


सुलतानपुर शासन की कार्ययोजना के अनुसार बुधवार को विशेष अभियान 2.0 के अन्तर्गत के0एन0 कान्वेन्ट स्कूल पॉचोपीरन-निजामपट्टी सुलतानपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा की अध्यक्षता में स्कूल के छात्र/छात्राओं को वन स्टाप सेन्टर की कार्यप्रणाली, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम की जानकारी, महिला कल्याण विभाग द्वारा अन्य संचालित योजनाए जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

स्कूल की छात्र/छात्राओं द्वारा सेन्टर का भ्रमण कर सेन्टर के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। तत्पश्चात आयोजित जागरूकता रैली में भी प्रतिभाग किया गया।  उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, केन्द्र प्रबन्धक सीता सिंह, परामर्शदाता दीपमाला सिंह, जिला समन्वयक सरोज यादव, केस वर्कर सोनम मधुकर, महिला कान्स्टेबल सरोज यादव, अन्जिता मौर्या, दीक्षा एवं विशाल त्रिपाठी, प्रधानाचार्य व स्कूल के अन्य स्टाफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं। 

कोई टिप्पणी नहीं