ब्रेकिंग न्यूज

डिजिटलीकरण ने देश के विकास को कई गुना बढ़ाया - प्रोफेसर बी.के.झा


सुलतानपुर डिजिटलीकरण ने शैक्षिक , आर्थिक , सामाजिक आदि अनेक क्षेत्रों में विकास की गति को कई गुना बढ़ा दिया है। इसके कारण देश की प्रगति बहुत तेज हो रही है।  प्रधानमंत्री के डिजिटलीकरण के सपने को पूरा करने में भारतीय जनमानस लग गया है ।' यह बातें आल इंडिया एकाउंटिंग एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट व केएनआई के पूर्व वाणिज्य संकायाध्यक्ष  प्रोफेसर बी.के.झा ने कहीं। वे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा बाबू धनंजय सिंह स्मृति व्याख्यान माला के अंतर्गत 'इम्पैक्ट आफ डिजिटलाईजेशन अपारचुनिटी एंड चैलेंजेज' विषय पर आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को एक करने की दिशा में डिजिटलीकरण ने अपने तेज कदम बढ़ा दिए हैं।डिजिटलीकरण से पर्यावरण संरक्षण बढ़ा है ।डिजिटलीकरण ने हमारे कदम फर्जीफिकेशन से वेरीफिकेशन की तरफ मोड़ दिये हैं। इससे भ्रष्टाचार काफी कम हुआ है।अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि डिजिटल युग ने देश में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। आज एक छोटी सी चिप में पूरा ब्रह्माण्ड समा जाता है।संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि व आभार ज्ञापन आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक इंद्रमणि कुमार ने किया। वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ.विवेक कुमार सिंह व पूर्व अध्यक्ष डॉ ओम भास्कर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ.रमाकांत तिवारी, बृजेश प्रताप सिंह व रवि सिंह समेत महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं