ब्रेकिंग न्यूज

पुलिसकर्मियों को मिलेगा 500 रुपए बाइक भत्ता

 


लखनऊ पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रदेश के सात अमर शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पुलिस के बलिदान को याद करते हुए पुलिस कर्मियों को मिलने वाले दो सौ रुपये साइकिल भत्ते की जगह अब 500 सौ रुपया मोटर साइकिल भत्ता देने की घोषणा की। वहीं डीजीपी ने यूपी पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले साढ़े पांच सालों में पुलिस का डीएनए में बदलाव हुआ है। जिससे पुलिस की सक्रियता के चलते प्रदेश में जातीय और संप्रदायिक हिंसा नहीं हुई।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर पिछले एक साल में शहीद हुए सात पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि पुलिस और सरकार उनके साथ है। यूपी पुलिस की सक्रियता के चलते गुंडा और माफिया राज का अंत हो गया। पुलिस कर्मियों को मिलने वाला साइकिल भत्ता अब मोटरसाइकिल भत्ता के तौर पर दिया जाएगा। जिसमें दो सौ रुपये की जगह पांच सौ रुपये की राशि तय की गई है। इसके साथ ही पेंशन के लिए लोगों को दौड़भाग नहीं करनी करनी होगी। जिसे ई-पोर्टल पर लिंक किया जा रहा है। साथ ही मेडीक्लेम के पांच लाख तक के बिल को डीजी स्तर पर पास करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।डीजीपी डीएस चौहान ने पुलिस स्मृति दिवस के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली में लगातार बदलाव हो रहा है। जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा है। यूपी सरकार ने पुलिस ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिस कर्मी को 25 लाख की जगह 50 लाख अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं कोमा में जाने पर असाधारण पेंशन देने का निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं