ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी ने त्योहारों को लेकर अधिकारियों संग की बैठक


लखनऊ तीन दिनों से बाढ़ ग्रसित जिलों के दौरा करके लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, एसएसपी और कमिश्नर के साथ त्योहारों को लेकर एक बैठक की। रविवार शाम 7:30 बजे शुरू हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके से नागरिकों को सुविधाओं में कमी न हो।सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। खानपान की चीजों में मिलावट खोरी स्वीकार नहीं होगी। करीब ढाई घंटे चली बैठक में सीएम योगी ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरीके के सचेत रहने के भी निर्देश दिए हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं। दीपावली से पहले अति संवेदनशील जिले माने जाने वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती और अन्य कठोर कार्रवाई उठाए जाने के निर्देश दिए हैं।सीएम योगी ने कहा किसी भी तरीके का माहौल पर्व के दौरान ना खराब हो। किसी भी अराजक तत्वों से निपटने के लिए सभी तरीके की सुरक्षा इंतजाम किए जाएं पहले से ही अपराधी और अराजक तत्वों को चिह्नित कर कर उन पर कार्रवाई की जाए।सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में निर्देश दिए हैं कि पूर्व में घटित पटाखों की घटनाओं को देखते हुए उन इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। आबादी से ज्यादा दूरी पर ही पटाखों की दुकान और गोदाम बनाए जाने की व्यवस्था की जाए।हर जगह पर फायर टेंडर की पर्याप्त व्यवस्था हो। पुलिस अधिकारियों के द्वारा फायर सेफ्टी उपकरण की भी चेकिंग की जाए और इसको लेकर सभी दुकानदार और अन्य जरूरतमंद लोगों को जागरूक भी किया जाए।त्योहारों के दौरान मिलावट खोरी के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में सघन चेकिंग अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं