ब्रेकिंग न्यूज

महिला सिपाहियों ने वर्दी में बनाई रील,एडीजी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड किया


लखनऊ बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG)  इन दिनों एक्शन मोड में हैं। 2 दिन पहले ही अपर पुलिस महानिदेशक  ने बरेली के प्रेम नगर थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार को डायरेक्ट सस्पेंड कर दिया था। जोन में पिछले एक दशक में यह पहला उदाहरण है जब अपर पुलिस महानिदेशक  स्तर से सीधे किसी इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया हो।अपर पुलिस महानिदेशक  के इस एक्शन के दो दिन बाद ही मुरादाबाद और अमरोहा की दो महिला कांस्टेबल भी एडीजी के आदेश पर सस्पेंड कर दी गई हैं। खास बात ये है कि इन्हें पहले ही कप्तानों की ओर से लाइनहाजिर कर दिया गया था। लेकिन एडीजी ने इसे नाकाफी मानते हुए दोनों को सस्पेंड करने के आदेश दिए। जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया। इन दोनों सिपाहियों ने यूनिफॉर्म पहनकर फिल्मी गानों पर इंस्टाग्राम रील शूट की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। एडीजी ने इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के लिए सोशल मीडिया एडवाइजरी भी जारी कर दी है। अमरोहा में नगर कोतवाली में तैनात सिपाही वर्षा राठी ने यूनिफॉर्म में फिल्मी गानों पर रील्स बनाई थीं। ये रील्स जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो अमरोहा के पुलिस अधीक्षक ने 2 सितंबर को वर्षा राठी को लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन  एडीजी ने वर्षा राठी को सस्पेंड करने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने गुरुवार रात सिपाही वर्षा राठी को सस्पेंड कर दिया है।मुरादाबाद में एंटी रोमियो स्क्वाएड में तैनात महिला सिपाही रजनी को भी एडीजी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है। रजनी ने फिल्मी गानों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। यह वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी ने महिला सिपाही को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद एसएसपी ने मोहिनी को सस्पेंड कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं