ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय उतरी का किया औचक निरीक्षण


सुलतानपुर  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज गुरूवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय उतरी विकास खण्ड दूबेपुर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया ।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कुल 04 स्टाफ मौजूद पाये गये। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में कुल 116 छात्र/छात्राएं उपस्थित पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा में बच्चों से गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न किये गये। छात्र/छात्राओं द्वारा सवालों के सही जवाब दिये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया । जिलाधिकारी ने कुछ प्रश्नों के जवाब ब्लैक बोर्ड पर लिख कर समझाया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि दिखानें हेतु कक्षा में उदाहरण के माध्यम से प्रेरित/प्रोत्साहित किया । उन्होंने बच्चों का गणित का शैक्षणिक स्तर कमजोर होने पर सम्बन्धित को विशेष व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा विज्ञान कक्ष/प्रयोगशाला के जर्जर होने तथा बरामदे की छत टपकने के कारण खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि इसे जल्द से जल्द ठीक करायें।  

कोई टिप्पणी नहीं