ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर पुलिस ने इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया, महिला कॉन्स्टेबल ने दर्ज कराया था रेप का केस


 सुल्तानपुर जिले में गैर जनपद में तैनात इंस्पेक्टर 'निशू तोमर' को कोतवाली पुलिस ने जिला सत्र न्यायालय परिसर के बाहर से हिरासत में लिया है। गैर जनपद में स्थानांतरित महिला ने सिपाही ने इंस्पेक्टर पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए दो माह पूर्व केस दर्ज कराया था। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा ने कहा कि न्यायालय परिसर में इंस्पेक्टर के होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर कार्रवाई की गई है।

बता दें कि गैर जनपद ट्रांसफर हुई महिला कॉन्स्टेबल ने दो माह पूर्व पुलिस अधीक्षक ऑफिस में तैनाती के दौरान दरोगा के खिलाफ 14 जुलाई को कोतवाली नगर में रेप का केस दर्ज कराया था। महिला कॉन्स्टेबल का आरोप था कि हलियापुर थाने में तैनाती के दौरान दरोगा ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जिससे वो अवसाद ग्रस्त होकर बीमार हो गई। इसके बाद दरोगा ने दवा दिया जिससे मैं अचेत अवस्था में आ गई तब दरोगा कमरे के अंदर आए और मेरी अवस्था का लाभ उठाते हुए मेरी अश्लील फोटो खींची वीडियो बनाया जिसे बाद में वायरल करने की धमकी दिया। महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि इसके बाद ब्लैकमेल करके दरोगा ने शारीरिक संबंध बनाया। लोक लाज के भय के कारण मैने किसी को सूचित नहीं किया। फिर मेरा ट्रांसफर हलियापुर से सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक ऑफिस हो गया। वहीं दरोगा ने अपना ट्रांसफर सहारनपुर करा लिया। इसके बाद उन्होंने मुझे फोन पर धमकी दी कि फोटो वीडियो परिचित को भेज दूंगा। यही नहीं कोरोना कॉल के दौरान वो वाहन संख्या UP 11 BK 4445 से 8 नवंबर 2021 को मेरे आवास पर आए और फिर शारीरिक संबंध बनाया। सिपाही ने आरोप लगाया कि दरोगा सीतापुर में ट्रेनिंग के लिए गए और वहां से जून 2021 में वाहन संख्या UP 11 CB 1007 से आवास पर आए दरवाजा नहीं खोलने पर दीवार फांद कर अंदर आए। मारा-पीटा और इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया। फिर सहारनपुर से उन्होंने अमेठी ट्रांसफर कराया और 26 दिसंबर, 31 दिसंबर, 3 जनवरी, 25-26 जनवरी, 14 मार्च, 30 मार्च, 1 अप्रैल व 13 अप्रैल को लगातार दबाव बनाते रहे। टेक्स्ट मैसेज के जरिए गालिया दी। महिला सिपाही ने सारे एविडेस देकर कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया है।वहीं अधिकारियों के पास इंसाफ मांगने पहुंची दरोगा की पत्नी कुसुम ने बताया कि हमारे पति व महिला कॉन्स्टेबल हलियापुर थाने पर थे। उस समय महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी मां को कैंसर बताकर पैसे लिए। कुसुम ने यह भी बताया कि पति ने पैसे बैंक द्वारा दिए हैं। जब पैसे मांगे तो कहा भूल जाओ, और तहरीर देने पर मेरे पति के ऊपर बलात्कार का आरोप लगा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं