ब्रेकिंग न्यूज

शहीद सैनिक के घर पहुँचे पीताम्बर सेन


सुलतानपुर बीते 11 सिंतबर को जिले के लाल फौजी रमाकांत यादव को ड्यूटी पर सर्प के काटने से मृत्यु हो गयी थी।दुःख भरी खबर सुनकर समाजसेवी संतोष यादव "पीताम्बर सेन" आज फौजी के समाधि स्थल पहुँच श्रद्धांजलि अर्पित किया। पता चला कि अगले वर्ष जून में रमाकांत फौजी की बहन की शादी है । यह सुनकर पीताम्बर यादव ने बहन के छोटी बहन की शादी में दो लाख रुपये का सहयोग देने का वादा किया।उन्होंने शहीद के परिजनों को अस्वासन दिया कि जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा आपके साथ खड़ा मिलुंगा। इस मौके पर कालिका यादव प्रबंधक,किरन यादव जिला पंचायत सदस्य,दिनेश जिला पंचायत सदस्य,अमर बहादुर यादव अध्यक्ष प्रधान संघ कूरेभार,परमदेव यादव प्रधान,राजू यादव,हरीश यादव,बंसराज यादव,संजय यादव,लवकुश यादव,अमित यादव,शैलेन्द्र वर्मा,रामकुमार यादव,भुल्लुर यादव आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं