ब्रेकिंग न्यूज

UP में प्रशासनिक फेरबदल

 


लखनऊ राज्य सरकार ने शनिवार के बाद रविवार को भी 17 IAS अफसरों के तबादले किए हैं। मथुरा, वाराणसी, फतेहपुर, चित्रकूट, सुल्तानपुर व अमेठी जिले में नए मुख्य विकास अधिकारी भेजे गए हैं। गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ़ व बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्षों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही गाजियाबाद व अलीगढ़ नगर निगम में नए नगर आयुक्तों की तैनाती की गई है।महेंद्र सिंह तंवर नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद से उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण, नितिन गौर CDO मथुरा से नगर आयुक्त गाजियाबाद नगर निगम व मनीष मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामपुर से CDO मथुरा बनाए गए हैं। अभिषेक गोयल सीडीओ वाराणसी से उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, हिमांशु नागपाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर से सीडीओ वाराणसी, अतुल वत्स CDO सुल्तानपुर से उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं

सूरज पटेल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ से CDO फतेहपुर, अमित आसरी CDO चित्रकूट से नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़, अंकुर कौशिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन से CDO चित्रकूट, डा. श्रीमती अंकुर लाठर CDO अमेठी से उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण, दिव्य प्रकाश गिरी अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज से विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बनाए गए हैं।सत्य प्रकाश CDO फतेहपुर से अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज, अमृतपाल कौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बस्ती से CDO सुल्तानपुर, कृष्ण कुमार गुप्ता संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, संजीव सिंह प्रतीक्षारत से विशेष सचिव वित्त बनाए गए हैं।रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव गृह का विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए विशेष सचिव भाषा और निदेशक हिंदी संस्थान बनाया गया है। सान्या छाबड़ा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी से CDO अमेठी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं