ब्रेकिंग न्यूज

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (10 सितंबर) पर विशेष,झूल रही महिला को पुलिस ने फंदे से उतारकर पेश की मिसाल


सुल्तानपुर विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (10सितंबर) के मौके पर नगर कोतवाली पुलिस ने भलाई का एक अच्छा काम किया है ।आत्महत्या कर रही महिला को शास्त्री नगर पुलिस चौकी ने फंदे से उतारा ।थोड़ी देर बाद महिला का गुस्सा नहीं थमा तो वह सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन स्थित रेलवे की पटरी पर दो बच्चों को लेकर पहुंच गई और पटरी के बीचोंबीच लेट गई ।आनन-फानन में जीआरपी की महिला सिपाही मंजू यादव ने महिला को सुरक्षित आफिस लेकर पहुंची। सूचना पर शास्त्री नगर चौकी के दरोगा दुर्योधन लाल,सन्दीप यादव भी सिपाहियों संग पहुंचे। महिला को ढांढ़स बन्धाया कि अतिशीघ्र उसका पति को खोज निकाला जाएगा। महिला का पति बीते 20 दिन से शास्त्री नगर स्थित घर नहीं लौटा है।

महिला की माली हालत नाजुक हो चली है। मामले की भनक कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को हुई उन्होंने महिला और उसके आसपास के रिश्तेदारों को बुलाकर समझाया बुझाया ।महिला ने आत्महत्या करने का विचार त्याग दिया। नगर कोतवाल ने आर्थिक सहयोग करते हुए  अपना सीयूजी मोबाइल नंबर दिया और कहा कि तुम और तुम्हारे दोनों बच्चों की जान बहुत कीमती है ।नगर कोतवाल ने तत्काल राजस्व के एक बड़े अधिकारी से बात किया और कहा कि महिला का राशन कार्ड नहीं बना है ।जिस पर उन्होंने अतिशीघ्र राशन कार्ड बनवाने का भरोसा दिया। जिससे दो वक्त की रोटी उस महिला को नसीब हो सके।इधर पुलिस गायब पति के मामले में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन में लगी है।इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी ने भी महिला और उसके ससुरालीजनों की काउंसलिंग किया।

कोई टिप्पणी नहीं