ब्रेकिंग न्यूज

आज से 13 सितम्बर तक मामूली बारिश का अलर्ट

 


लखनऊ मानसून का असर कम हो गया है। बारिश कम होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल हो रही है। 1 सितंबर को बारिश के बाद भींगा सितंबर होने का दावा किया गया। लेकिन दो दिन बाद ही खिली धूप दावे की हवा निकालती दिखी। अब आसमान में एक बार फिर बादलों की आवाजाही शुरू हुई है।शनिवार को उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी जारी रहेगी। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो बीते 24 घंटे में 1 मिलीमीटर बारिश पूरे प्रदेश भर में रिकॉर्ड की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि प्रदेश भर में हवाएं चलेंगी। अचानक से बनने वाली नमी की वजह से कभी भी किसी भी जिले में बारिश भी हो सकती है।शनिवार को लखनऊ समेत प्रदेश भर के 18 जिले में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवात का असर उत्तर प्रदेश में नहीं हो पा रहा है। बंगाल के बाद राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र से चलने वाली हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश के जिलों में नमी नहीं बन पा रही है। ऐसे में बादलों में नमी न बनने की वजह से बारिश होने की संभावना कम होती है। दो तरफ से उठने वाली अलग-अलग दिशाओं की हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश में बारिश न होना कारण बना हुआ है।फिलहाल शनिवार को प्रदेश के 18 जिले में अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र से हवाएं जैसे ही रुकेंगी इसका असर नमी बनने के साथ ही शुरू होगा। तब ही मामूली बारिश प्रदेश के 18 जिले में हो सकती है। इस दौरान मामूली हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत भी मिलेगी।शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, बहराइच, संत कबीर नगर, लखनऊ, फुरसतगंज, फतेहपुर, प्रयागराज, झांसी, कानपुर, औरैया, मैनपुरी, बलिया, वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, आगरा में बारिश होने की पूरी संभावना जताई गई है। मौजूदा समय में मानसून बहराइच संतकबीरनगर के बीच में बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं