ब्रेकिंग न्यूज

बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

 


 लखनऊ रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परिणाम में अयोध्या की रागिनी यादव पहले स्थान पर आई हैं। दूसरे स्थान पर नीतू देवी वैना कानपुर देहात और तीसरे स्थान पर अभय कुमार गुप्ता चंद्रवर बलिया के हैं। वहीं बरेली में नम्रता पाल पहले स्थान पर रही हैं। द्वितीय स्थान पर यश सिंह आए हैं। बीएड में टॉपर रागिनी को 359.666 अंक, दूसरे स्थान पर रही नीतू को 358 अंक और तीसरे स्थान पर रहे अभय कुमार गुप्ता 349.333 अंक मिले हैं।यूपी बीएड, 2022 परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई, 2022 को किया गया था। परीक्षा विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 6 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा राज्य के 75 जिलों में दो पालियों में हुई थी। ऑफलाइन मोड में हुई परीक्षा में 100-100 अंकों के कुल दो सेक्शन में प्रश्न पूछे गए थे। सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया गया था। परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अगले चरण के रूप में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता पाई है उन्हें काउंसलिंग में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके स्कोर के आधार कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल परिणाम के बाद जारी किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार यूपी बीएड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट http://upbed2022.inपर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं