ब्रेकिंग न्यूज

बीआरसी कार्यालय पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु हुई बैठक


सुलतानपुर विकास खण्ड कुड़वार बीआरसी कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कुड़वार श्याम बिहारी की अध्यक्षता में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में  निपुण भारत लक्ष्य के क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।  बैठक में कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए एक समिति का गठन किया गया, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी को अध्यक्ष नामित करते हुए ब्लाक कुड़वार में कार्यरत सभी 5 एआरपी गोपाल पाण्डेय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, दीनानाथ पाण्डेय, संजय कुमार यादव तथा राजेश कुमार मिश्र सदस्य नामित किए गए। बीआरसी स्तर पर एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई, जिसके लिए प्रेम प्रकाश तथा शैलेंद्र कुमार दुबे को प्रभारी नामित किया गया तथा विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में निपुण लक्ष्य ऑपरेशन कायाकल्प शारदा कार्यक्रम विद्यालय प्रबंध समिति विद्यालय में निपुण लक्ष्य के तहत कार्य पत्रक के उपयोग, ऑनलाइन क्विज के प्रगति की समीक्षा व दीक्षा एप पर उपलब्ध कंटेंट व क्यूआर कोड स्कैन किए जाने की समीक्षा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं