ब्रेकिंग न्यूज

खाते में नहीं आए वृद्धावस्था पेंशन , तत्काल कराएं KYC


लखनऊ समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के खाते में 3000 रुपये की पेंशन एक मुश्त भेजी जा रही है लेकिन ऐसे लाभार्थी जिन्होंने अपने पेंशन वाले खाते का आधार प्रमाणीकरण एवं आधार लिंक नहीं कराया है, उनके खाते में पेंशन नहीं आएगी। ऐसे लाभार्थियों को चाहिए कि तत्काल ऑनलाइन पोर्टल sspy-up.gov.in पर अपना मोबाइल नं. पंजीकृत कराते हुए अपने आधार का ऑनलाइन सत्यापन करें।जिला समाज कल्याण अधिकारी  ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन धारक अपने बैंक खाते का आधार से प्रमाणीकरण एवं बैंक में सीडिंग का कार्य अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर वृद्धावस्था पेंशन नहीं आएगी। कोई समस्या हो तो विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क करें

कोई टिप्पणी नहीं