ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम नवीनीकरण हेतु चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बुधवार को पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में नवीनीकरण हेतु चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा स्टेडियम के बाउंड्रीवॉल, बैडमिंटन हॉल, स्विमिंग पूल आदि के कार्यों की गुणवत्ता परखी गयी तथा चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की गयी। अवर अभियन्ता द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि कार्यदायी संस्था उ0प्र0 लघु उद्योग विकास निगम (सिडको) द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है, बैटमिंटन हाल के छत का कार्य पूर्ण हो गया है। फर्स का कार्य एक, दो दिन में प्रारम्भ कर दिया जायेगा। डीएम द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने स्विमिंग पूल के निरीक्षण के दौरान फर्श मोजैक पत्थर से न बनी होने तथा टाइल्स लगाने के बारे में संबंधित अवर अभियंता से पूछा, तो सम्बन्धित अवर अभियन्ता द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि मोजैक की लागत ज्यादा है टाइल्स की तुलना में इसलिए टाइल्स लगाया गया है। इससे जो पैसा बचेगा उससे स्विमिंग पूल के नाली आदि बनाने में व्यय किया जायेगा।  जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य में ज्यादा समय लगने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी तथा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कराते हुए त्वरितगति से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं