ब्रेकिंग न्यूज

वृद्धावस्था पेंशनर अनिवार्य रूप से करायें अपना आधार प्रमाणीकरण


सुलतानपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त वृद्धावस्था पेंशनरों को सूचित किया है कि भविष्य में पेंशन राशि का भुगतान आधार बेस्ड (Adhar Based Payment) किया जाना है, ऑनलाइन आधार प्रमाणीकरण नहीं होने से पेंशन की आगामी किश्त का भुगतान सम्भव नही हो सकेगा, जिस हेतु वृद्धावस्था पेंशनरों  का आधार प्रमाणीकरण (ऑथण्टीकेशन) अनिवार्य रूप से कराया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि जिन वृद्धावस्था पेंशनरों द्वारा अभी तक आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है, उन्हें सूचित किया गया है कि पेंशन पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये लिंक पर दी गई व्यवस्था का पालन करते हुए आधार प्रमाणीकरण करा लें अथवा अपने सम्बन्धित विकास खण्ड पर सहायक विकास अधिकारी (स0क0)/ग्राम विकास अधिकारी(स0क0) एवं ए0डी0ओ0 पंचायत/पंचायत सहायकों लेखपालों/सग्रह अमीनों से सम्पर्क कर, आधार प्रमाणीकरण करा लें। उक्त के अतिरिक्त जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन सुलतानपुर के प्रथम तल के कक्ष सं0 11 से अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाइल नम्बर के साथ 03 दिवस के भीतर उपस्थित होकर अपना आधार प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में में लाभार्थी पेंशन से वंचित हो जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं