ब्रेकिंग न्यूज

राष्ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए नेताओं की बैठक आज

 


नई दिल्ली राष्ट्रपति चुनाव और मानसून सत्र से पहले आज एनडीए नेताओं की एक बैठक दिल्ली में होगी। आज शाम होने वाली बैठक में एनडीए के दोनों सदनों के सांसद भाग लेंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं। इस दौरान एनडीए नेताओं की रणनीति पर विस्तृत चर्चा होगी।सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान सांसद राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे और चुनाव की पूरी प्रक्रिया का मॉक ड्रिल भी करके सदस्यों को दिखाया जाएगा। वहीं सूत्रों ने बताया कि एनडीए सांसदों की बैठक के बाद रात्रि भोज होगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू ने अपनी उम्मीदवारी के लिए 24 जून को अपना नामांकन दाखिल किया था। द्रौपदी मुर्मू भारत के इतिहास में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं