ब्रेकिंग न्यूज

असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर आवेदन शुरू


लखनऊ उच्च शिक्षा में नौकरी की राह देख रहे प्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आवेदन की अंतिम डेट 10 अगस्त रखी गई है।उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग यह भर्ती प्रदेश के 194 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के 34 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों के लिए करने जा रहा है। इनमें सहशिक्षा महाविद्यालय  के 756 पद और महिला महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 161 पद शामिल होंगे।आयोग को भेजे गए रिक्त पदों के विवरण के अनुसार गृह विज्ञान 10, चित्रकला 9, दर्शनशास्त्र 10, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान 5, प्राचीन इतिहास 19, प्राणि विज्ञान 33, भूगोल 47, भौतिक विज्ञान 40, मनोविज्ञान 17, मानव शास्त्र 4, राजनीति विज्ञान 44, वनस्पति विज्ञान 48, वाणिज्य 49, विधि 8, अंग्रेजी में 62, अर्थशास्त्र 60, इतिहास 25, उद्यान विज्ञान 3, उर्दू 8, एशियन कल्चर 1, कृषि अर्थशास्त्र 3, गणित 24, शारीरिक शिक्षा 13, शिक्षा शास्त्र 25, संगीत गायन 10, संगीत तबला 3, संगीत सितार 4, संस्कृत 43, समाजशास्त्र 42, सांख्यिकी 2 और सैन्य विज्ञान में 21 पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों को शपथ पत्र भी देना होगा जिसका प्रारूप आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में उपलब्ध है।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2022।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022।ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त।सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2 हजार निर्धारित किया गया है।एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार निर्धारित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं